ग्रामोदय जन कल्याण संस्थान उ.प्र. एक नजर
ग्रामोदय जन कल्याण संस्थान उ.प्र. सरकार के रूल्स २१,१८६० के अधीन एक स्वायत्त शासी संस्थान है जो अपने क्षेत्र में गरीब असहाय शोषित व वंचित व्यक्तियों के लिए अपनी विभिन्न योजनाओ द्वारा समाज कल्याण कारी कार्यो का सञ्चालन जन सहयोग से करता है | जिसके तहत विभिन्न प्रकार के पाठ्य क्रम संचालित होते है | जैसे - स्किल इंडिया , कंप्यूटर शिक्षा ,कड़ाई बुनाई सिलाई ,नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कला अध्यापक कोर्स (आई .जी.डी. ) C.M.S.Ed. DMLT स्वच्छ भारत अभियान ,गंगा सफाई अभियान ,NSS जेसे कार्यक्रम आदि |