Message from Chair Person
भारतीय संस्कृति अनूठी है इसका पूरी दुनिया में कोई विकल्प नहीं है ऐसी संस्कृति मैं जन्म लेकर हम अपने आप को धन्य मानते हैं यह ऐसी संस्कृति है जो अन्यत्र कहीं देखने को नहीं मिलती इस अमूल्य धरोहर को सहेजने व सवारने का काम ग्रामोदय जन कल्याण संस्थान उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित ज्ञानोदय शिक्षा अकादमी व बीएसबीडी इंटर कॉलेज ने किया है जो निरंतर भारतीय संस्कृति को सदैव उच्च कोटि संस्कार देने का संकल्प लेकरआगे बढ़ रहा है इस कठिन व्रत में आप सबका सहयोग हमें सफलताा के चरम पर पहुंचायेगा ऐसी आशा ही नहीं बलिक पूर्ण विश्वास है |
आपका अमूल्य सहयोग हमें ऐसे ही मिलता रहे। रामनिवास शर्मा पूर्व अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद् उ0प्र0 चेयरपर्सन