Loading...
Welcome to B. S. B. D Inter College!
Admission Open For Session 2022-2023
Extra Curricular Activities

आज 14 दिसंबर 2022 को परदादा परदादी एजुकेशन सोसायटी अनूप शहर द्वारा आयोजित डांस कंपटीशन में कुल 25 विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें बीएसबीडी इंटर कॉलेज गवा की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया इस अवसर पर परदादा परदादी सोसाइटी के प्रधानाचार्य वह आयोजक मंडल द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम में श्रीमती नीरज यादव तथा रविंद्र कुमार राघव कार्यालय प्रमुख सहित समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा



Important Links