बी0एस0बी0डी0इन्टर कालेज
WELCOME TO B.S.B.D INTER COLLEGE
ऊ वास्तव में शिशु देश का भविष्य है तथा असंख्य क्षमताओं व महान् प्रतिभा का भंडार है वह उचित निर्देशन में घर का दीपक व संसार का दिवाकर बन सकता है आज शिक्षा में भारतीय संस्कारों का लुप्त होना देश का दुर्भाग्य है क्योंकि शिक्षा से चरित्र बनता है और सामाजिक चरित्र से देश की उन्नति अथवा दुर्गति होती है इसी प्रकार संस्कार शिक्षा भी चरित्रवान शिक्षा पद्धति का आधार हो सकती है इस क्षेत्र में सन 1987 से ग्रामोदय जनकल्याण संस्थान,ने देशभर में ग्रामोदय भारती, ग्रामोदय शिक्षा अकादमी, वी एस वी डी आदि रूपों में नूतन जागरण किया है वह अविस्मरणीय है मेरे पिता श्री भोले सिंह यादव व माता श्रीमती भगवान देवी के निर्देशन में यह संस्थान ग्राम सुधार एवं जनहितकारी कार्यों में संलग्न रहते हुए आत्मपरीक्षण एवं शोध करता है मुझे विश्वास है की कि मेरा प्रयास वातावरण निर्माण में अनुकूल भूमिका निभाते हुए जनकल्याण हेतु अक्षर ज्योति को जन जन तक पहुंचाने में सफल होगा।
धन्यवाद
आपका
डॉ0 पीताम्बर सिंह यादव
डॉ0 पीताम्बर सिंह यादव